बरसात में बिजली से क्या सावधानियां रखें


बरसात में बिजली जाने पर निम्नलिखित सावधानियाँ वरतना जरुरी है 


बिजली जाते ही फ़ोन ना करे, कृपया 10 मिनट तक इंतजार करें।

बारिश का मौसम जब चल रहा हो बिजली जनित हादसों से बचने हेतू निम्न सावधानियां बरतें- 

   1. बिजली के खंभों को

        छूने से बचें। 

2. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे।

3. यथासंभव बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करें।

4. नए भवनों से बिजली की लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें।

5. खेत की मेड़ पर यदि बिजली का खंभा लगा है, तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें।

6. बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, एवं संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना देवें।

7. यदि बारिश में बिजली के खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ हो, तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें एवं दूसरों को भी सावधान करें।

8. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचें।

9. ट्रांसफार्मर व बिजली की लाइनों पर डंडे से या किसी और चीज से कुंडी नहीं डालें, हेवी लाइनों पर रिसाव (लीकेज) होने से व ग्राउंड होने से बड़ा हादसा हो सकता है।

10. किसी भी बड़े वाहन की छत पर यात्रा न करें।

11. यदि बारिश की वजह से कोई लाइन ढीली पड़ गई हो या सड़क के उपर से नीची हो गई हो तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, एवं संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना दें ताकि समय पर सुधार हो सके।

12. बिजली के खंभों को चार दिवारी या बाउंड्रीवाल में अतिक्रमण ना करें, हादसा होने पर भारी नुकसान हो सकता है।

13. घर में अच्छी क्वालिटी के उपकरण ही प्रयोग में लाएं।

14. घर के अंदर बिजली फिटिंग में अर्थिंग जरूर कराएं व अपने उपकरणों को उससे जोड़े रखें।

15. अपने सभी स्विच, एम०सी०बी०, ई०एल०सी०बी० उच्च कोटि के ही प्रयोग में लाएं व लगायें।

16. बिना जानकारी के किसी भी उपकरण को छूने या खोलने से बचें।

17. यदि कोई व्यक्ति बिजली की गिरफ्त में हो, तो तुरंत उसे बचाने हेतू निम्न कार्य करें — 

(i) सबसे पहले अपने आपका किसी सूखी जगह पर होना सुनिश्चित करें।

(ii) फिर अपने जूते, जो गीले अथवा भीगे ना हो, व उनमें कोई भी धातु ना लगी हो, को पहनें।

(iii) फिर किसी इंसुलेटेड डंडे (प्लास्टिक, लकड़ी जो सूखी हों) से उस व्यक्ति को छुड़ाने का प्रयास करें।

(iv) यदि शोक घर के अंदर लगा है तो तुरंत मेन स्विच को ऑफ करें।

(v) प्रभावित व्यक्ति को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाएं।


        बारिश के इस मौसम में यदि बिजली गुल होती हैं, तो हंगामा ना करें, शांत रहे, ये सोचिए कि आप बारिश में भीगने से भी डरते हो, लेकिन उन विपरित परिस्थितियों में भी कोई आपके लिए किसी बिजली के खंभे पर या सब-स्टेशन पर बिजली के तारों से जूझ रहा होता है।


इस जानकारी को अपने सभी परिचितों, रिश्तेदारों, एवं मित्रों से साझा करें और बिजली हादसों से बचें एवं बचाएं।

इस संदेश को प्रसारित करने का मकसद केवल आपका स्वस्थ एवं सुरक्षित जीवन है। हम आपके प्रसन्न व सुखी परिवार की कामना करते हैं। धन्यवाद!


जय हिन्द जय भारत।
जय जवान जय किसान।


    Telegram Group- https://surl.li/apaxox
    Telegram Channel- https://surl.li/kyeslo
    WhatsApp Channel- https://tinyurl.com/3vedzex5
    WhatsApp Group- https://tinyurl.com/y3v232w4
    Instagram- https://tinyurl.com/ycynv9yf
    Youtube- https://surl.li/bqvpew

        ब्लॉग को फॉलो करने के लिए यहाँ पर Clik करें !


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

AI मनुष्य के जीवन के लिए हानिकर है या नहीं?👆

Tech Field में Career बनाने के लिए बेहतर मौका

शिक्षा और शिक्षा का स्तर