संदेश

सावधानियां लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बरसात में बिजली से क्या सावधानियां रखें

चित्र
बरसात में बिजली जाने पर निम्नलिखित सावधानियाँ वरतना जरुरी है  बिजली जाते ही फ़ोन ना करे, कृपया 10 मिनट तक इंतजार करें। बारिश का मौसम जब चल रहा हो बिजली जनित हादसों से बचने हेतू निम्न सावधानियां बरतें-     1. बिजली के खंभों को         छूने से बचें।  2. बिजली के खंभों से अपने मवेशियों को ना बांधे। 3. यथासंभव बिजली की लाइनों के नीचे कोई भी प्रोग्राम ना करें। 4. नए भवनों से बिजली की लाइनों की उचित दूरी बनाए रखें। 5. खेत की मेड़ पर यदि बिजली का खंभा लगा है, तो उचित दूरी रख कर ही जुताई करें। 6. बिजली के खंभे पर यदि स्पार्किंग हो रही हैं तो तुरंत निकटतम बिजली वितरण सहायता केंद्र, एरिया लाइनमैन, एवं संबंधित सब-डिवीजन इंचार्ज को सूचना देवें। 7. यदि बारिश में बिजली के खंभे पर तेज स्पार्क हो रहा हो और आस पास पानी भरा हुआ हो, तो उस रास्ते से या पानी में जाने से बचें एवं दूसरों को भी सावधान करें। 8. यदि बिजली के तार किसी पेड़ के निकट से गुजर रहे हो तो किसी भी स्थिति में उस पर चढ़ने से बचें। 9. ट्रांसफार्मर व बिजली की लाइनों पर डंडे से या किसी और चीज से कु...