कैसे बनाये तकनीकी क्षेत्र में भविष्य (Future)

कैसे बनाये तकनीकी क्षेत्र में भविष्य (Future) सबसे पहले यह तय करें की हमारा लगाव किस क्षेत्र में है! क्या करना हमें अच्छा लगता है किस फील्ड में हमें अपना शिक्षण पूरा करना चाहिए परन्तु यह तय करना 10वी या 12वी के बाद काफी मुश्किल होता है और यह सबसे ज्यादा उस परिवार के बच्चों के लिए कठिन होता है जिनके परिवार में लोग शिक्षित नहीं होते है या तकनीकी क्षेत्र में पढ़े-लिखे नहीं होते है! दूसरा कारण यह होता है की हमरा (budget) कितना है या हम साल में कितना खर्च कर सकते है! हमारे देश में सबसे बड़ी समय माध्यम वर्ग के साथ सबसे ज्यादा पैसे को लेकर होती है इस कारण से हमें अपने शिक्षा का क्षेत्र वही तय करें जिसको हम पैसों के साथ जरूरते भी पूरी कर लें और पढाई भी! जिससे हमारा एजुकेशन समय से पूरा हो जायेगा और समय से आपकी शिक्षा पूरी हो जाएगी! आज के ज़माने में इन्टरनेट में बहोत सारी जानकारी तो मिल जाती है परन्तु जानकारी सच या नहीं इस सोच में हम रहते है! ग्रामीण क्षेत्र में लड़कियों व लड़कों को अपना ...